विज्ञापन

Tonk Violence: समरावता में विजय बैंसला को गले लगकर रोते हुए लड़की बोली- सबको उठाकर ले जाएंगे

Tonk News: इस लड़की का कहना है कि हमें धमकी दे रहे हैं कि उठाकर ले जाएंगे. इस दौरान बैंसला लड़की को चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं.

Tonk Violence: समरावता में विजय बैंसला को गले लगकर रोते हुए लड़की बोली- सबको उठाकर ले जाएंगे

BJP Leader Vijay Bainsla: पिछले दिनों 13 नवंबर की रात टोंक के समरावता गांव में जो कुछ हुआ, उसे गांव वाले भूल नहीं पा रहे है. नरेश मीणा के थप्पड़कांड के बाद उनकी गिरफ्तारी और फिर रात में भड़की हिंसा के बाद से हालात खराब है. जहां एक ओर प्रशासन हिंसा के पीछे बाहरी लोगों को जिम्मेदार बता रहा है, वहीं स्थानीय ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बीजेपी नेता विजय बैंसला (Vijay Bainsla) के गले लगकर रोते हुए नजर आ रही है. इस लड़की का कहना है कि हमें धमकी दे रहे हैं कि उठाकर ले जाएंगे. इस दौरान बैंसला लड़की को चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं.

युवती बोली- हमें बचा लो, सारे गांव वाले समस्या में है

दरअसल, विजय बैंसला समरावता गांव में हालात जानने के लिए गए थे. तभी लोगों से बातचीत के दौरान एक लड़की वहां आई और बोली कि हमें बचा लो, सारे गांव वाले समस्या में है. जब बीजेपी नेता ने लड़की से नाम पूछा तो उसने पूजा बताया. पूजा ने कहा, "सर, हमें मुझे बचा लो. धमकी दे रहे हैं कि सबको उठा-उठाकर ले जाएंगे." लड़की अपना नाम पूजा बताती है. पूजा पूरा घटनाक्रम बताती हुई कहती है कि हमारी तहसील देवली हो गई और वो बहुत दूर पड़ती है. उनियारा ही हमारी तहसील रहनी चाहिए. क्योंकि हमारे पास गाड़ी नहीं है और देवली दूर पड़ती है. 

हमारी मांग थी कि तहसील को उनियारा में किया जाए, जब तक मांग नहीं मानी जाएगी हम वोट नहीं करेंगे. नरेश मीणा को बुलाया गया था और वो हमारे साथ खड़े थे. वो हमारे गांव के साथ खड़े थे और उन्होंने कहा कि कलेक्टर को बुलाया जाए. हमने मांग की थी कि कलेक्टर ना सही, एसपी तो आए. 
Latest and Breaking News on NDTV

मैं आ गया हूं, सब सही कर दूंगा- विजय बैंसला 

खास बात यह है कि जिस उपचुनाव के दौरान वोटिंग बहिष्कार के बाद मुद्दा गरमाया. उस चुनाव में उतरने के लिए पिछले महीने तक विजय बैंसला भी दावा ठोंक रहे थे. हालांकि बीजेपी ने टिकट काटकर राजेंद्र गुर्जर को दे दिया. इसके बाद से ही चुनाव प्रचार से उनकी दूरी को लेकर भी चर्चाएं तेज थी. जबकि गांव में हालात बिगड़ने के बाद अब बैंसला लोगों के बीच जाकर उनका हालचाल जान रहे हैं और साथ ही प्रशासन से भी बातचीत कर रहे हैं. दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर यूजर्स राजनीतिक पार्टियों पर भी जमकर बरस रहे हैं. इस चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों के साथ ही राजनीतिक दलों से भी उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनकी सहायता के लिए कोई आगे नहीं आ रहा.

यह भी पढ़ेंः टोंक DM के सामने रो पड़ी महिलाएं, बोलीं- 'हमने पुलिसवालों को चाय पिलाई, लेकिन उन्होंने बच्चों को भी नहीं छोड़ा'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close