विज्ञापन

आर्मी-डे परेड को लेकर जयपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें

जयपुर में आर्मी डे के उपलक्ष्य में आर्मी डे परेड- 2026 का आयोजन किया जा रहा है. आम लोगों के लिए NRI चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल-महल रोड़ तक दर्शकों के लिए खुला है.

आर्मी-डे परेड को लेकर जयपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें
जयपुर आर्मी डे परेड पर बदला यातायात व्यवस्था

Army Day Parade Jaipur Traffic: राजस्थान की राजधानी जयपुर काफी व्यस्त शहर है, ऐसे में सड़कों पर जाम देखने को मिलते हैं. वहीं 15 जनवरी को जयपुर में आर्मी डे परेड का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें  अनेक प्रतिरक्षित एवं गणमान्य व्यक्ति, सैन्य बल के अधिकारी एवं जवान तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक सम्मिलित होंगे. जबकि जयपुर में पहली बार आर्मी डे परेड का आयोजन हो रहा है. ऐसे में 9 जनवरी, 11 जनवरी, 13 जनवरी और 15 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम लोगों को देखने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे इसकी व्यवस्था की गई है.

महल रोड जगतपुरा जयपुर पर आर्मी डे के उपलक्ष्य में आर्मी डे परेड- 2026 का आयोजन किया जा रहा है. आम लोगों के लिए NRI चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल-महल रोड़ तक दर्शकों के लिए खुला है. जिसमें भारतीय सेना के अनुशासन, शौर्य, वीरता व पराक्रम का प्रदर्शन होगा. ऐसे में यातायात सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

ट्रैफिक व्यवस्था में कहां क्या बदलाव

दर्शको की बैठक व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने की तरफ है अतः डी-मार्ट सर्किल की तरफ से महावीर मार्ग और केन्द्रीय विहार मार्ग की तरफ से आयें ताकि आपको असुविधा ना हो. आर्मी डे परेड के पूर्वाभ्यास, तैयारियों एवं प्रदर्शन के मध्यनजर प्रातः 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक NRI चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा तक महल रोड (जगतपुरा) पर सामान्य यातायात का संचालन बंद (निषेध) किया गया है. एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा तक महल रोड (जगतपुरा) पर सामान्य यातायात के संचालन निषेध होने के कारण दाएं एवं बाईं तरफ रहने वाले स्थानीय निवासी अपने गणतव्य स्थान पर आवागमन हेतु महल रोड के समानान्तर मार्गो का प्रयोग कर सकेंगे.

खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा, अक्षयपात्र की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को एनआरआई चौराहा से डायवर्ट कर हल्दीघाटी मार्ग, वीआईटी रोड पर संचालित किया जा रहा है.

विधाणी चौराहा की तरफ से बॉम्बे हॉस्पीटल, अक्षयपात्र की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा से डायवर्ट कर केन्द्रीय विहार मार्ग पर संचालित किया जा रहा है. यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर विधाणी चौराहा की तरफ से बॉम्बे हॉस्पीटल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को विधाणी चौराहे से डायवर्ट कर महात्मा गांधी रोड की तरफ संचालित किया जाएगा.

राणा सांगा मार्ग से अक्षयपात्र चौराहा महल रोड की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को द्वारकापुरा सर्किल / गौतम बुद्ध सर्किल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा.

गोनेर मार्ग से अक्षयपात्र चौराहा महल रोड की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डी-मार्ट सर्किल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा.

एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा तक महल रोड पर खुलने वाले आवासीय कॉलोनी गेट एवं छोटे रास्ते से किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा.

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आमजन के वाहन हल्दीघाटी मार्ग एवं राणा सांगा मार्ग से निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेंगे.

कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग गोनेर रोड एवं बृन्दावन होटल के पास पूर्णिमा कॉलेज, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी मार्ग पर की जायेगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close