राजस्थान में काम कर रहे बिहारी मजदूर के खाते में भी आए खरबों रुपये, इतने Zero की आप भी नहीं कर पाएंगे काउंट

शख्स के अकाउंट जो दिख रहा है वह यह 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,844  अमाउंट है. इस अमाउंट में 37 डिजिट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kotak Bank Account: हाल ही में यूपी के ग्रेटर नोएडा से खबर आई थी कि एक शख्स की मां के अकाउंट में खरबों रुपये आया है. इसके बाद उस अकाउंट को सीज कर लिया गया. हालांकि इस गड़बड़ी के बारे में बैंक की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं उसी तरह का मामला बिहार के रहने वाले मजदूर के साथ हुआ है, जो राजस्थान के गंगापुर सिटी में कंस्ट्रक्शन के काम मजदूरी कर रहा है. उसके भी खाते में खरबों रुपये आ गए हैं, जिसकी वह गिनती भी नहीं कर पा रहा है. 

शख्स के अकाउंट जो दिख रहा है वह यह 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,844  अमाउंट है. इस अमाउंट में 37 डिजिट हैं. कुछ ऐसा ही अमाउंट ग्रेटर नोएडा के दीपक की मां के अकाउंट में भी आए थे. दोनों अकाउंट को लेकर बताया जा रहा है कि फ्रीज कर दिया गया है. आश्चर्य की बात यह है कि यह घटना कई लोगों के साथ हुई है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें इस तरह की वारदात कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट के साथ देखी जा रही है.

बिहार के जमुई का रहने वाला टेनी मांझी

बताया जा रहा है कि टेनी मांझी जिसके खाते में इतने रुपये आए हैं. वह असल में बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है. वह मजदूरी करने राजस्थान के गंगापुर सिटी पहुंचा है. जहां जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा है. वह करीब 20 दिनों से गंगापुर सिटी में है. जबकि टेनी मांझी ने बताया कि उसके खाते में पैसे करीब सात दिन पहले आए थे. इतना बड़ा अमाउंट देखकर वह हैरान रह गया. फिर उसने इस बात की जानकारी अपने गांव और अपने दोस्तों को भी दी. फिलहाल उसके अकाउंट से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है. 

Advertisement

टेनी मांझी ने बताया कि उसने पहले इतना अमाउंट देखा भी नहीं है और उस अमाउंट को वह काउंट भी नहीं कर पा रहा है. इस बात की जानकारी उसे तब हुई जब उसने अचानक अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया. वह पढ़ा लिखा नहीं है इसलिए उसने दोस्तों की मदद ली. जब उसे अमाउंट बताया तो उसके होश उड़ गए.

मुंबई में है अकाउंट

टेनी मांझी ने बताया कि उसके कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट मुंबई में है. उसकी बैंक के अधिकारियों से बात भी नहीं हो पाई है. लेकिन वह अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पा रहा है. उसका कहना है कि इस अकाउंट और पैसे का क्या होगा उसे पता नहीं. बैंक ने भी उससे संपर्क नहीं किया है. वहीं उसे यह भी समझ नहीं आ रहा है कि वह आगे क्या करे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Roadways: 5 अगस्त से चलेगी सुपर लग्जरी AC बस, जयपुर से कैंची धाम और दिल्ली के लिए सेवा

यह भी पढ़ेंः जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई के लिए राजस्थान में होगा आंदोलन! सड़क पर उतरा मीणा समाज

Advertisement