
Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज में सुपर लग्जरी बस की सेवा शुरू की जा रही है. इसके तहत रोडवेज में 12 नई BS6 AC बस को शामिल किया गया है. इन बसों की घोषणा भजनलाल सरकार ने बजट के दौरान की थी. इसके तहत खरीदी की गई है. बताया जा रहा है कि इन बसों का संचालन 5 अगस्त से किया जाएगा. जिसमें 9 बसे जयपुर से दिल्ली के लिए चलेगी. यानी अब दिल्ली जाने के लिए लोगों को ज्यादा आराम मिलने वाला है. जबकि 2 बस जयपुर से कैंची धाम के लिए चलाई जाएगी. वहीं 1 बस जयपुर से जोधपुर और उदयपुर रूट में चलाने का प्रस्ताव है.
BS6 बस की खासियत है कि यह प्रदूषण कम फैलाती है. पहले राजस्थान रोडवेज बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिल रही थी. लेकिन अब यह लग्जरी बसें दिल्ली में आसानी से एंट्री कर सकेगी.
क्या है बसों की खासियत
यह बस लग्जरी बस है जो काफी आरामदायक है. यानी गड्ढों में यह यात्रियों को आराम महसूस कराएगा. इसमें एयर सस्पेंशन लगा है जबकि घुमावदार सड़कों पर यात्रियों को झटका नहीं लगेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए सीट के पास ही मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है. आरामदायक सीट है जो लंबे सफर के लिए अच्छा है. इसमें एडवांस सुरक्षा व्यवस्था भी दी गई है.
निगम के पास खुद की वोल्वो बस
बताया जा रहा है कि रोडवेज की इन सभी बसों का रखरखाव कंपनी द्वारा ही की जाएगी. रोडवेज बस की ओर से बताया गया है कि अब निगम के पास खुद की वोल्वो बस है जो साल 2010 के बाद पहली बार हुआ है. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी साथ ही रोडवेज की कमाई भी बढ़ेगी. यात्रियों को बस से सफर अच्छा लगेगा तो वह ज्यादा से ज्यादा बस सेवा का विकल्प चुनेंगे.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर को बताया मराठा साम्राज्य का हिस्सा, NCERT की किताब में छपे नक्शे पर उठे सवाल