विज्ञापन

Rajasthan: उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे के होंठ नोंचे, आंख जख्मी होते-होते बची

Udaipur News: उदयपुर के खेरवाड़ा में एक ही दिन में 2 पंचायतों में चार लोगों को कुत्तों ने काट लिया. मामला सिर्फ उदयपुर तक सीमित नहीं है. हाल ही में राजस्थान में स्ट्रीट डॉग्स के काटने के कई मामले सामने आए हैं.

Rajasthan: उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे के होंठ नोंचे, आंख जख्मी होते-होते बची

Udaipur dog bite case: उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है. खेरवाड़ा के नजदीक नयागांव उपखंड क्षेत्र में एक ही दिन में 2 पंचायतों में चार लोगों को कुत्तों ने काट लिया. नयागांव के पहाड़ा और करावाड़ा ग्राम पंचायत में मामले सामने आए हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है, जब एक मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया. महज 3 साल के मासूम ब्रज के होंठ और आंख के ऊपर काट कुत्ते ने काट लिया और कई जगह जख्म हो गए. पहाड़ा गांव में सुबह आवारा कुत्ते ने रितिका चौहान को काट लिया. रितिका के शोर मचाने से आसपास में खड़े ग्रामीण आए और उन्होंने कुत्ते से उसको छुड़वाया.

छात्र पर कुत्ते ने किया हमला, शिक्षकों ने बचाया

इसके बाद छात्र आनंद डामोर पर हमला कर दिया. हालांकि वहां मौजूद शिक्षक और विद्यार्थियों ने बच्चे को बचाया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहाड़ा अस्पताल ले गए. इसी क्षेत्र में आनंद के हाथ को भी कुत्ते ने काटा. ऐसा ही मामला पहाड़ा से करीब एक किलोमीटर करावाड़ा माताजी मंदिर के पास भी सामने आया, जब देवी को भी काट लिया. कुत्ते ने ब्रज के होंठ को भी नुकसान पहुंचाया. इन दोनों का भी उपचार पहाड़ा में ही किया गया.

पार्क में भी बच्चे सुरक्षित नहीं

मामला सिर्फ उदयपुर तक सीमित नहीं है. हाल ही में राजस्थान में स्ट्रीट डॉग्स के काटने के कई मामले सामने आए हैं. इसके चलते सार्वजनिक जगहों पर, गलियों में या पार्कों में बच्चों का खेलना सुरक्षित नहीं रहा है.

कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अलवर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई ये दर्दनाक तस्वीरें हर माता-पिता के लिए डराने वाली हैं. यह सरकारी आंकड़े सामने आए हैं, वे और भी चिंताजनक हैं. ये आंकड़े साफ़ तौर पर बता रहे हैं कि सरकारी तंत्र की नाकामी ने कैसे बच्चों का जीवन ख़तरे में डाल दिया है.

यह भी पढ़ेंः 'जासूसी कैमरों का एक्सेस सिर्फ स्पीकर के पास', राज्यपाल से मिलकर जूली बोले- 'तुरंत विधानसभा सीज कर...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close