विज्ञापन
Story ProgressBack

Amit Shah Rajasthan Visit: बीकानेर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 9 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर है, जिसमें वह उदयपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग का दौरा करेंगे और प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

Read Time: 4 min
Amit Shah Rajasthan Visit: बीकानेर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 9 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
बीकानेर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते सीएम भजनलाल शर्मा और सीपी जोशी.

Amit Shah Bikaner Visit: राजस्थान की 9 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीकानेर पहुंच चुके हैं. इस दौरान नाल एयरफोर्स स्टेशन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सीपी जोशी, सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य नेताओं और अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागात किया. अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर है. जिसमें वह उदयपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग का दौरा करेंगे.

उदयपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन

पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह बीकानेर में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, शाम को शाह का जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद का कार्यक्रम निर्धारित है. अमित शाह को लेकर यहां कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. क्योंकि शाह अपने उदयपुर दौरे के जरिए उदयपुर, चित्तौड़ और डूंगरपुर सीट को साधने की तैयारी में हैं. तो वहीं बीकानेर दौरा से बीकानेर, गंगानगर और चूरू लोकसभा सीट पर नजर होगी. जबकि जयपुर दौरे के जरिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दौसा सीट को साधने की तैयारी है. 

राजस्थान में बढ़ सकता है सियासी पारा

ऐसा कहा जाता है कि अमित शाह जब चुनावी दौरा करते हैं तो उस क्षेत्र की चुनावी हवा बदल जाती है. आज वे राजस्थान की 9 लोकसभा सीटों पर एक साथ दौरा कर रहे हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि उनके दौरे के बाद राजस्थान की सियासत बदल जाएगी. क्योंकि पहले ही बात सामने आ रही है कि कांग्रेस से कई बड़े नेता बीजेपी खेमे में शामिल होने वाले हैं. जबकि 19 फरवरी को दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय 40 साल तक कांग्रेस में सेवा देने के बाद अब बीजेपी के साथ हो गए हैं. अमित शाह यहां जनता को संबोधित करेंगे. वहीं कार्यकर्ताओं की दिशा भी तय करेंगे.

अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

10:30 बजे प्रस्थान 6 ए. (आवास) कृष्णा मेनन मार्ग, दिल्ली- सड़क मार्ग द्वारा

10:45 बजे आगमन AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली

10:50 बजे प्रस्थान AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली- IAF हवाई जहाज द्वारा

11:50 बजे आगमन बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान

11:55 बजे प्रस्थान बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

12:10 बजे आगमन पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान

12:10 बजे से 13:10 बजे तक

समिति बैठक के लिए आरक्षित स्थान - पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान

13:15 बजे प्रस्थान पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

13:25 बजे आगमन बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान

13:30 बजे प्रस्थान बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा (LUNCH ON BOARD)

14:30 बजे आगमन डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान

14:35 बजे प्रस्थान डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

14:55 बजे आगमन कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान

14:55 बजे से 15:55 बजे तक

सम्मेलन के लिए आरक्षित स्थान - कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान

16:00 बजे प्रस्थान कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

16:20 बजे आगमन डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान

16:25 बजे प्रस्थान डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा

17:10 बजे आगमन जयपुर एअरपोर्ट, जयपुर, राजस्थान

17:15 बजे प्रस्थान जयपुर एअरपोर्ट, जयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

17:25 बजे आगमन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान

सम्मेलन के लिए आरक्षित स्थान - माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान -

18:35 बजे प्रस्थान माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

18:50 बजे आगमन जयपुर एअरपोर्ट, राजस्थान

18:55 बजे प्रस्थान जयपुर एअरपोर्ट, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा (DINNER ON BOARD)

19:40 बजे आगमन AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली

19:45 बजे प्रस्थान AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली- सड़क मार्ग द्वारा

20:00 बजे आगमन 6 ए (आवास) कृष्णा मेनन मार्ग, दिल्ली

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close