विज्ञापन
Story ProgressBack

Urmila Jain Bhaya Net Worth: दुष्यंत सिंह से ढाई गुना ज्यादा है उर्मिला जैन भाया की संपत्ति, पति से भी ज्यादा है अमीर

उर्मिला जैन ने 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के लिए उर्मिला जैन भाया ने जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.

Read Time: 3 min
Urmila Jain Bhaya Net Worth: दुष्यंत सिंह से ढाई गुना ज्यादा है उर्मिला जैन भाया की संपत्ति, पति से भी ज्यादा है अमीर
उर्मिला जैन भाया

Urmila Jain Bhaya Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के झालावाड़-बांरा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उर्मिला जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है. उर्मिला जैन पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी है. उर्मिला जैन ने 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के लिए उर्मिला जैन भाया ने जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. वहीं उर्मिला जैन भाया के सामने दुष्यंत सिंह बीजेपी उम्मीदवार है. उन्होंने 2 अप्रैल को अपना नामांकन कराया था. जिसमें उनकी भी संपत्ति का खुलासा हुआ था. अब दोनों की संपत्ति की बात करें तो उर्मिला जैन की संपत्ति दुष्यंत सिंह से ढाई गुना ज्यादा है.

उर्मिला जैन भाया के शपथ पत्र के मुताबिक, उनके पास कुल 41 करोड़ की संपत्ति है. वहीं उनकी पति प्रमोद जैन भाया की संपत्ति जोड़ी जाय तो कुल 54 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. 

दुष्यंत सिंह से ढाई गुना ज्यादा संपत्ति

उर्मिला जैन भाया ने अपनी कुल संपत्ति 41 करोड़ 21 लाख से ज्यादा की बताई है. जबकि उनके पति प्रमोद जैन के पास 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. यानी उर्मिला जैन की संपत्ति पति से तीन गुना ज्यादा संपत्ति हैं. वहीं दुष्यंत सिंह ने अपनी संपत्ति 18 करोड़ 20 लाख 20 हजार 615 रुपए बताया है. यानी उर्मिला जैन की संपत्ति दुष्यंत सिंह से ढाई गुना ज्यादा है.

यह भी पढ़ेंः Dushyant Singh Net Worth: वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह की 5 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, जानें पत्नी निहारिका की संपत्ति

वहीं, शपथ पत्र में उर्मिला जैन ने स्वयं के पास 5 लाख 85 हजार 255 तथा पति के पास 8 लाख 48 हजार 949 रुपए नगद बताए हैं. उर्मिला के पास 110 तोला सोना है जिसकी कीमत 77 लाख है. जबकि पति के पास 9 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 7 लाख 20 हजार रुपए है. पति के पास एक 32 बोर रिवाल्वर है जिसकी कीमत 104320 है. उर्मिला की सभी संपत्तियों का सकल मूल्य 12 करोड़ 71 लाख 75 हजार 511 है तथा पति की संपत्तियों का मूल्य 4 करोड़ 33 लाख 7 हजार 592 है.

उर्मिला जैन के पास कितनी जमीन

उर्मिला जैन भाया के पास कृषि ग्राम मामोनी,बमूलियाकलां, देवीउपरेटी, मेलखेडी, बारां, खुशियारा गांवों में 36 बीघा से अधिक जमीन है. चौमुखा बाजार बारां व मेलखेडी रोड बारां में भूखंड, पति प्रमोद जैन के नाम भी 18 बीघा से अधिक जमीन है. उर्मिला के नाम कोटा, चौमुखा बाजार बारां, सीसवाली, अंता, मांगरोल में एक-एक मकान है. जबकि पति के नाम मानसरोवर में एक फ्लेट है. उर्मिला की कुल अचल संपत्ति 28 करोड़ 49 लाख 50 हजार रुपए तथा पति की अचल संपति 9 करोड़ 30 लाख 57 हजार 800 रुपए है. उर्मिला पर देनदारियां 11 करोड़ 45 लाख 42 हजार 743 की है. जबकि पति के नाम 3 करोड़ 99 लाख रुपए का ऋण है.

यह भी पढ़ेंः दुष्यंत सिंह के लिए कितनी मुश्किल होगी 5वीं जीत, 15 साल पहले उर्मिला जैन ने ही दी थी सबसे कड़ी टक्कर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close