विज्ञापन

Rajasthan: बिजली चोरी पकड़ने पहुंची विजिलेंस टीम तो विधायक का आया फोन, गुस्साए अधिकारी ने लाइनमैन को मारी चप्पल

Rajasthan: विजिलेंस की टीम भवानी थाना क्षेत्र के खाता खेड़ी गांव बिजली चोरी करने पहुंची. अधिशासी अभियंता शंभूनाथ को विधायक ने फोन करके कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा. 

Rajasthan: बिजली चोरी पकड़ने पहुंची विजिलेंस टीम तो विधायक का आया फोन, गुस्साए अधिकारी ने लाइनमैन को मारी चप्पल

Rajasthan: झालावाड़ जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में विजिलेंस की टीम कार्रवाई करने पहुंची. बिजली विभाग के अधिकारी के पास विधायक का फोन आ गया. इसके बाद गुस्साए अधिशासी अभियंता ने संविदा कर्मी को चप्पल मार दी‌.  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिजली विभाग ने अधिकारी को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है. अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि इलाके में जबरदस्त विद्युत चोरी है. वह जब भी विजलेंस की कार्रवाई करने जाते हैं, तो स्थानीय नेता उन्हें कार्रवाई से रोक देते हैं. 

विधायक ने कार्रवाई से रोका 

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि अधिशासी अभियंता कर्मचारी को खंभे पर चढ़ने के लिए कह रहे हैं. लेकिन, वह चढ़ नहीं रहा है.  ऐसे में जब विधायक ने अधिशासी अभियंता को रोका तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.  उन्होंने संविदा कर्मचारी को चप्पल मार दी. बाद में संविदा कर्मचारी मौके से भाग गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

"हर बार कार्रवाई से रोका जाता है" 

जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता शंभुनाथ प्रसाद ने बताया, "विभाग की टीम जब भी किसी गांव में कार्रवाई करने जाती है, किसी न किसी नेता का फोन आता है. फोन करके कार्रवाई से रोक देते हैं. इस गांव में जमीन से मात्र 6 फीट ऊपर 11 केवी लाइन है, जिसके पास महज एक कनेक्शन के लिए 5 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है."  

टीम को गांव में फर्जी कनेक्शन मिले 

उन्होंने कहा, "गांव में दो और ट्रांसफार्मर लगे हैं, जिनमें एक 10 केवीए पर मात्र तीन और दूसरे 5 केवीए पर तीन कनेक्शन हैं. विद्युत विभाग की टीम जिस ट्रांसफार्मर को उतार रही थी वह 11 केवीए लाइन के पास होने से कभी भी हादसे का करण बन सकता है. पहले भी यहां हादसा हो चुका है, जिसमें एक आदमी की मौत हुई थी. दूसरी ओर गांव में 3 में से 2 ट्रांसफार्मर फर्जी है. टीम को इस गांव में फर्जी कनेक्शन मिले हैं, और तीन की वीसीआर भी भरी है."

"विधायक बिजली चोरी को समर्थन दे रहे हैं"

उन्होंने बताया कि टीम में भवानीमंडी और सुनेल कनिष्ट अभियंता और सहायक अभियंता भी शामिल थे. टीम की कार्रवाई गलत नहीं है. लेकिन, विधायक बिजली चोरी को समर्थन दे रहे हैं. जब भी टीम कार्रवाई करती है. विधायक का दबाव आ जाता है. शंभू नाथ ने बताया कि लाइन मैन पर गुस्सा इसलिए आया कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि ट्रांसफार्मर हटाना है, ऐसे में भी लाइन टूटी सीढ़ी के बहाने वह काम करने से इनकार करता रहा. 

विधायक बोले-डीपी हटाने से रोका था

विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि उन्होंने बिजली चोरी पर कार्रवाई करने से नहीं रोका. गांव के सारे कनेक्शन चालू है और किसी का बिजली का बिल बकाया नहीं है. अभियंता को फोन पर डीपी नहीं हटाने के लिए कहा है. वे इस डीपी को दूसरी जगह ले जाने के लिए इस कनेक्शन को दूसरे ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट करना चाहते थे. 

यह भी पढ़ें: सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट में 50 लोगों के मोबाइल चोरी, सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close