विज्ञापन

कोटा के छात्रों की कहानी, कौन हैं मोहित त्यागी सर? जिनके जीवन पर बनी हैं वेब सीरीज '13th'

हर साल कोटा में लाखों छात्र डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना आंखों में लिए पढ़ाई करने आते हैं. सही पढ़ाई, बेहतर मार्गदर्शन और मेहनत के दम पर कई सफल होते हैं तो कुछ असफल भी हो जाते हैं.

कोटा के छात्रों की कहानी, कौन हैं मोहित त्यागी सर? जिनके जीवन पर बनी हैं वेब सीरीज '13th'

कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर राजस्थान का कोटा बीते कई सालों से देश को कई डॉक्टर-इंजीनियर दे रहा है. हर साल यहां लाखों छात्र डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना आंखों में लिए पढ़ाई करने आते हैं. सही पढ़ाई, बेहतर मार्गदर्शन और मेहनत के दम पर कई सफल होते हैं तो कुछ असफल भी हो जाते हैं. पढ़ाई और रिजल्ट के प्रेशर के बीच कई छात्रों गलत कदम भी उठा लेते हैं. कोटा सहित देश के अन्य शहरों में तैयारी कर रहे इन बच्चों पर क्या प्रेशर होता है? वे इस प्रेशर से कैसे कुछ को रिकवर करते हुए आगे बढ़ सकते हैं? छात्रों की सफलता में किसी टीचर का कितना बड़ा योगदान होता है? इन्हीं सब चीजों पर एक नई वेब सीरीज '13th' एक अक्टूर को सोनी लिव पर आ रही है.

यह सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की चुनौतियों को दर्शाती है. वेब सीरीज की कहानी फेमस टीचर मोहित त्यागी (MT-सर) के जीवन पर है.

सीरीज का नाम '13th' 12वीं के बाद की जाने वाली एक साल की तैयारी के अंतराल को दर्शाता है. इस एक साल के ड्रॉप ईयर के दौरान छात्र IIT-JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.

कौन हैं एमटी सर, जिस पर आ रही यह वेबसीरीज

वेब सीरीज के मुख्य किरदार मोहित त्यागी भारत के उन चुनिंदा शिक्षकों में से हैं, जिन्होंने शिक्षा को मिशन मानते हुए कई छात्रों को सफलता दिलाई है. IIT दिल्ली से बी.टेक करने के बाद लाखों की सैलरी छोड़ छात्रों को मुफ्त और अच्छी क्वालिटी की शिक्षा देकर मोहित त्यागी ने कई छात्रों को सफलता दिलाई है. उनके यूट्यूब चैनल पर 22 लाख से ज्यादा छात्र उनसे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स पढ़ते हैं.

कोटा जैसे महंगे कोचिंग हब में लाखों रुपये खर्च करने के बजाय, मोहित त्यागी छोटे-छोटे शहरों के छात्रों को भी वही गहराई वाली कोचिंग मुफ्त में देते हैं. उनके इस अनोखे तरीके से हजारों छात्रों ने टॉप-100 में रैंक हासिल की है.

सीरीज में गगन देव रिआर मुख्य भूमिका में हैं. कहानी छात्रों के शैक्षणिक संघर्ष के साथ उनकी भावनात्मक चुनौतियों को भी दिखाती है. इसमें असफलता के बाद फिर से प्रयास, परिवार का समर्पण, अकेलापन और सपनों व दबाव के बीच संतुलन जैसे विषय शामिल हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close