विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha 2024: वोट के लिए क्या-क्या कर रहे पूर्व गहलोत मंत्री, पहले मॉर्निंग वॉक, फिर योग और अब डांस करते नजर आए

खाचरियावास की इमेज ऐसी है कि सरकार किसी की हो वो जनता के मुद्दों से समझौता नहीं करते हैं. राजस्थान में हर बड़ा और छोटा आंदोलन उन्हीं के नाम से होता है. जयपुर में एक खाचरियावास के नाम से एक कहावत भी काफी प्रचिलित, 'जिसका कोई न पूछे हाल, उसके संग खाचरियावास' 

Read Time: 4 min
Lok Sabha 2024: वोट के लिए क्या-क्या कर रहे पूर्व गहलोत मंत्री, पहले मॉर्निंग वॉक, फिर योग और अब डांस करते नजर आए
लोगों के साथ नृत्य करते हुए जयपुर लोकसभा सीट प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास को कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाया है. जयपुर डॉयलाग के पूर्व डायरेक्टर का टिकट काटकर जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही खाचरियावास जयपुर की जनता को लुभाने के लिए नए-नए प्रयास कर रहे हैं. 

रविवार को खाचरियावास सेंट्रल पार्क स्थित योग कैंप पहुंच गए और योग साधकों के साथ योग करने लगे. अचानक योग करते-करते खाचरियावास नृत्य करने लगे. इससे पहले वो मॉर्निंग वॉक पर निकल गए और लोगों से अपने लिए वोट करने की भावुक अपील कर डाली थी. 

पिछले विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा

गौरतलब है खाचरियावास को पिछले विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा था. उन्हें भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से बुरी तरह हराया था. विजेता रहे गोपाल शर्मा के हाथों खाचरियावास को 28, 329 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

अचानक खाचरियावास को जयपुर लोकसभा का टिकट दिया

अब चूंकि खाचरियावास को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, इसलिए जयपुर की जनता को मनाने के लिए खाचरियावास कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि वो हर दिन वो कुछ नया करने में लगे हैं. हालांकि पार्टी खाचरियावास को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के मूड में नहीं थी, लेकिन सुनील शर्मा को लेकर विवाद बढ़ा तो टिकट दे दिया.

सूर्य उदय और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर दी खास सलाह

रविवार को सेंट्रल पार्क में लोगों से मुलाकात के बाद खाचरियवास ने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर समझाते हुए कहा कि जो सूर्य उदय से पहले उठता है उसकी आधी बीमारियां स्वतः ठीक हो जाती हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि योग जीवन का आधार है, योग के जरिए प्रत्येक व्यक्ति तन और मन को स्वस्थ रखकर जीवन का आनंद प्राप्त कर सकता है.

स्टूडेंट मूवमेंट से कैबिनेट मंत्री बनकर बनाई एक अलग पहचान

जयपुर से ही स्कूल,कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़े खाचरियावास स्टूडेंट मूवमेंट से कैबिनेट मंत्री बनकर अपनी एक अलग पहचान पूरे राजस्थान में बनाई. उन्होंने  राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय तौर पर भाजपा और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों को धूल चटाया था. स्पोर्टस में वे फुटबॉल हमेशा खेलते रहे हैं.

जयपुर में प्रचलित है 'जिसका कोई न पूछे हाल, उसके संग खाचरियावास' 

खाचरियावास की इमेज ऐसी है कि सरकार किसी की हो वो जनता के मुद्दों से समझौता नहीं करते हैं. राजस्थान में हर बड़ा और छोटा आंदोलन उन्हीं के नाम से होता है. जयपुर में एक खाचरियावास के नाम से एक कहावत भी काफी प्रचिलित, 'जिसका कोई न पूछे हाल, उसके संग खाचरियावास' 

खाचरियावास की इमेज ऐसी है कि सरकार किसी की हो वो जनता के मुद्दों से समझौता नहीं करते हैं. राजस्थान में हर बड़ा और छोटा आंदोलन उन्हीं के नाम से होता है. जयपुर में एक खाचरियावास के नाम से एक कहावत भी काफी प्रचिलित, 'जिसका कोई न पूछे हाल, उसके संग खाचरियावास' 

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत के भतीजे है खाचरियावास

 खाचरियावास का नारा पूरे जयपुर में चलता है. लोग कहते हैं जिसके 24 घंटे दरवाजे खुले रहते हैं, 24 घंटे फोन चालू रहता है, वह प्रताप सिंह है. लोग उन्हें आज भी कांग्रेस पार्टी से ऊपर मानकर अपना दोस्त भाई बेटा समझते हैं. सभी पार्टियों में उनके रिश्ते बहुत मजबूत है. खाचरियवास भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय श्री भैरो सिंह शेखावत के भतीजे है.

खाचरियावास के लिए गूंजते हैं एक ही सिंह, प्रताप सिंह प्रताप सिंह" के नारे

लोग राजस्थान में "एक ही सिंह, प्रताप सिंह प्रताप सिंह" के नारे से उन्हें सम्मान देते हैं. यदि इन्होंने किसी को कह दिया चिंता करने की जरूरत नहीं है, मैं तेरे साथ हूं तो उसके बाद चाहे कोई भी हो, पूरी सरकार आ जाए उसकी मदद करते हैं. इसे लोग मानते भी हैं 

खाचरियावास की भावुक अपील, मेरी स्थिति कमजोर है, मुझे आपकी मदद चाहिए

खाचरियावास पर अभी लोकसभा चुनाव में खुद को साबित करने का दवाब है इसलिए वो साफगोई से लोगों से मदद की गुहार करते हुए देखे जा रहे हैं. वो कहते हैं, मैं चुनाव थोड़े दिन पहले विधानसभा का हारा हूं, पार्टी ने फिर मुझे चुनाव मैदान में उतारा है, ऐसे समय में मुझे चुनाव जिता दिया तो जान देकर भी लोगों के आशीर्वाद को निभाऊंगा.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha 2024: मैं वचन देता हूं अगर इस बार आपने जयपुर से मेरी मदद कर दी तो..खाचरियावास की जयपुरवासियों से भावुक अपील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close