विज्ञापन

 Wikipedia के फाउंडर जिमी वेल्स जयपुर पहुंचे, बोले- AI विकिपीडिया से सीखते हैं

विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने कहा कि विकिपीडिया का उपयोग पूरे विश्वभर में किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म की पहुंच व्यापक है. यही व्यापकता इस प्लेटफॉर्म के महत्वपूर्ण संसाधन बनाती है.

 Wikipedia के फाउंडर जिमी वेल्स जयपुर पहुंचे, बोले- AI विकिपीडिया से सीखते हैं
विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स

Jaipur Literature Festival 2026: जयपुर में साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का आयोजन हो रहा है. इस दौरान साइंस, टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट एक्शन, ग्लोबल अफेयर्स और सुपर नैचुरल जैसे विषयों पर चर्चा हो रही है. इसी क्रम में पहले दिन कई सेशंस का आयोजन हुआ.  विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने द सेवन रूल्स ऑफ ट्रस्ट अपनी किताब पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने एआई के दौर पर बात की. 

उन्होंने कहा कि एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल से विकिपीडिया के अस्तित्व पर कोई संकट नहीं है. क्योंकि ये सभी प्रणालियां लर्निंग के लिए विकिपीडिया से ही सूचना प्राप्त करती है. 

 विकिपीडिया को बेहतर बनाने में कई लोग सकारात्मक योगदान देकर बेहतर बनाते हैं. वे विकिपीडिया में भरोसा रखते हैं- जिमी वेल्स
उन्होंने द सेवन रूल्स ऑफ ट्रस्ट अपनी किताब पर भी बात की

उन्होंने द सेवन रूल्स ऑफ ट्रस्ट अपनी किताब पर भी बात की

व्यापकता इस प्लेटफॉर्म के महत्वपूर्ण संसाधन बनाती

इसलिए विकिपीडिया इनके लिए एक सोर्स की तरह है. विकिपीडिया का उपयोग पूरे विश्वभर में किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म की पहुंच व्यापक है. यही व्यापकता इस प्लेटफॉर्म के महत्वपूर्ण संसाधन बनाती है.  उन्होंने कहा कि विकिपीडिया को बेहतर बनाने में कई लोग सकारात्मक योगदान देकर बेहतर बनाते हैं. वे विकिपीडिया में भरोसा रखते हैं. उनका यही विश्वास और उनके प्रयास विकिपीडिया को मजबूत बनाए रखता है. उनका यही विश्वास हमें मजबूत बनाए रखेगा.

यह भी पढ़ें- लिटरेचर फेस्टीवल में जावेद अख्तर ने सेक्युलरिज्म से लेकर साहित्य और वेब सीरीज पर रखी राय, कहा- सब बदल गया है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close