विज्ञापन

महिला ने भाई के साथ मिलकर बेटे और बहु की कर दी हत्या, पुलिस ने किये कई सनसनीखेज खुलासे 

Karauli News: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी मां ने पुत्र और पुत्रवधू दोनों के कहीं और अवैध संबंधों की बात उजागर होने के डर से सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने से बचने के लिए हत्या कराई थी.

महिला ने भाई के साथ मिलकर बेटे और बहु की कर दी हत्या, पुलिस ने किये कई सनसनीखेज खुलासे 

Karauli News: मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के पास एक कार सवार पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या के मामले में मां और मामा ही हत्यारे निकले. मां ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के नाम पर अपने ही पुत्र और पुत्रवधू की अपने भाई के साथ मिलकर हत्या कराई है. मामले का पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में खुलासा करते हुए मृतक युवक विकास की मां और उसके मामा तथा मामा के नौकर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

पुत्र और पुत्रवधू दोनों के किसी ओर से थे अवैध संबंध

आरोपी मां ने पुत्र और पुत्रवधू के अवैध संबंधों के सार्वजनिक होने के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने से बचने के लिए हत्या कराई थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त हथियारों के बरामदगी के प्रयास कर रही है. हत्यारोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले एक माह तक हत्या स्थल, आवागमन के मार्ग सहित विभिन्न गतिविधियों की बाकायदा रेकी की थी.

दोनों के शव कार में पड़े मिले 

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आगरा के किरावली तहसील के सांथा गांव निवासी विकास पुत्र जितेंद्र उम्र 23 साल और उसकी पत्नी दीक्षा उम्र 18 साल की मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के पास आगरा मार्ग पर गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतकों के शव बुधवार सुबह सड़क पर खड़ी एक कार में पड़े मिले थे.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए तहकीकात शुरू की. जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे. जानकारी मिलते ही कैला देवी में सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच की. तो इस दौरान मृतकों के साथ एक और युवक नजर आया, युवक की पहचान चमन खान पुत्र राजू खान निवासी ईंटकी थाना कोलारी के रूप में हुई. 

पुलिस ने खंगाले 200 से 250 CCTV फुटेज 

इसके बाद पुलिस ने चार टीम गठित कर करौली, धौलपुर, आगरा समेत कई स्थानों पर दबिश दी. 200 से 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए हत्या का खुलासा किया. साथ की कोलारी के ईंटकी गांव निवासी रामबरन पुत्र नेमीचंद राजपूत जो रिश्ते में मृतक का मामा है और ललिता पत्नी जितेंद्र निवासी सांथा जो मृतक विकास की मां है और रामवरन के यहां काम करने वाले नौकर चमन खान पुत्र राजू खान को गिरफ्तार कर लिया.

नौकर के साथ मिलकर मामा ने भांजे और उसकी पत्नी की हत्या कर दी 

पूछताछ में सामने आया कि मृतक विकास और दीक्षा के गांव में ही अलग-अलग जगह पर अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों की जानकारी जब विकास की मां ललिता को लगी तो उन्हें अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने का अंदेशा सताने लगा.

इसके चलते ललिता ने सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर से अपने भाई रामवरन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत करीब एक माह पहले चमन खान ने आगरा से मासलपुर होकर कैला देवी जाने वाले मार्ग पर सुनसान स्थान को चिन्हित कर लिया. साथ ही हथियार सहित अन्य प्लानिंग तैयार की.

10 माह पहले हुई थी दोनों की शादी 

प्लानिंग के बाद जैसे ही उन्हें विकास और दीक्षा के कैलादेवी जाने की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत घटना को अंजाम दिया. मंगलवार को कैलादेवी से दर्शन कर लौटते समय रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच में भोजपुर गांव के पास सुनसान स्थान पर चमन और रामवरन ने दीक्षा और विकास पर एक साथ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

इस दौरान चमन विकास की कार चला रहा था और रामवरन पीछे से दूसरी कार में घटना स्थल पर पहुंचा. विकास और दीक्षा जब कैला देवी दर्शन करने गए तो चमन उनके साथ में था. आरोपी हत्या करके फरार हो गए. मृतक विकास और दीक्षा की करीब 10 माह पूर्व ही शादी हुई थी.

यह भी पढ़ें - अलवर में दर्दनाक हादसे में 2 दोस्तों समेत 3 की मौत, दिवाली की शॉपिंग से घर लौटते समय भिड़ी बाइक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close