Rajasthan News: अलवर के कोटकासिम में दो परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं. क्षेत्र के फतेहाबाद गांव में दिवाली के दिन दो बाइकों में भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो दोस्त हैं. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक को अलवर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दोनों युवकों के शवों को कोटकासिम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
दीपावली के शॉपिंग करने गए थे
वहीं तीसरे युवक के शव को अलवर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. फतेहाबाद गांव में दिवाली के दिन दो घरों में छाए मातम के बाद पूरे गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा. जानकारी के मुताबिक दो दोस्त फतेहाबाद गांव से बीबीरानी दीपावाली की शॉपिंग करने गए थे, जहां से वापस आते समय यह हादसा हो गया.
गांव के पास ही हुआ हादसा
फतेहाबाद निवासी रामनिवास ने बताया कि उसका भतीजा योगेश अपने दोस्त नितेश के साथ फतेहाबाद गांव से बीबीरानी में दिवाली का सामान लेने गए थे. सामान खरीद कर दोनों बाइक से वापस फतेहाबाद आ रहे थे. उसी दौरान गांव के पास यह दुर्घटना हो गई. सामने से आ रही एक बाइक से दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और दोनों की मौत हो गई.
दो जनों की अस्पताल में हुई मौत
नितेश को तो तुरंत ही कोटकासिम अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं योगेश को परिजन अलवर जिला अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही योगेश को मृत घोषित कर दिया. योगेश के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी और नितेश के शव को कोटकासिम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
तीसरा मृतक युवक हरियाणा का
वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक हरियाणा के तीतर का बोलनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी भी मौत हो गई.जबकि कोटकासिम के जाटूवास का रहने वाला मिंटू 38 पुत्र शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है.बाइक दुर्घटना में मृत हुए योगेश की 2 साल पहले ही शादी हुई थी. उसका दो महीने का एक बेटा है. योगेश और नितेश ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स थे. स्टूडेंट था दोनों एक साथ बीबीरानी कॉलेज में पढ़ते थे.
यह भी पढ़ें - देवली-उनियारा सीट पर BAP ने किया नरेश मीणा का समर्थन, कहा- आप ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे