विज्ञापन

मदन दिलावर के सामने महिला बोली- मेरे बेटे ने हड़प ली 2 बीघा जमीन, मंत्री ने दी ऐसी सलाह कि खूब हो रही चर्चा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने वृद्धा रूपा बाई ने पीड़ा जाहिर करते हुए कहा था कि उनका बेटा और बहू उनकी सेवा नहीं करते.

मदन दिलावर के सामने महिला बोली- मेरे बेटे ने हड़प ली 2 बीघा जमीन, मंत्री ने दी ऐसी सलाह कि खूब हो रही चर्चा

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज रामगंज मंडी के दौरे पर हैं. विधानसभा क्षेत्र के ऊंडवा में 'सरकार आपके द्वार' समस्या समाधान शिविर हुआ. मंत्री मदन दिलावर ने शिविर में एक महिला की शिकायत के बाद उसके बेटे को समझाया. मंत्री ने समझाइश के दौरान हाथ भी जोड़ लिए और कहा कि ये मेरी भी मां जैसी है. इसका अपमान मत करो और इसकी सेवा करो. मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने भावुक होते हुए कहा बेटे के साथ बहू को भी समझाया. दरअसल, वृद्धा रूपा बाई ने शिविर में मंत्री के सामने पीड़ी जाहिर की थी, "उनका बेटा और बहू उनकी सेवा नहीं करते. उनके हिस्से की 2 बीघा जमीन भी हड़प ली है और रोटी भी नहीं दे रहे. पति सेवलाल की मृत्यु के बाद उसकी स्थिति बहुत खराब हो गई है." 

महिला का दर्द छलका, बोली- बेटे और बहू देते हैं गाली  

महिला का कहना था कि बेटा-बहू मुझे गाली देते हैं. मेरी बड़ी बेटी मांगी बाई को मिलने भी नहीं आने देते. मेरा इलाज भी नहीं करवाते और विधवा पेंशन के 1100 रुपए आते है तो उनको भी खुद ही रख लेते हैं. जब यह शिकायत मदन दिलावर ने सुनी तो उन्होंने बेटे और बहू को बुलाकर समझाया. उन्होंने कहा कि ये तुम्हारी मां है, इसका सम्मान करो. इसने तुमको पैदा किया है और बचपन में तुम्हारी लात खाई है. अब जब ये बूढ़ी बेसहारा हो गई है तो तुमको इस की सेवा करनी चाहिए.

"जब ये नहीं रहेगी तो तुम्हें याद आएगी"

शिक्षा मंत्री ने कहा कि थोड़े दिन बाद जब ये नहीं रहेगी तो तुम को इसकी याद आएगी, दोनों मिलकर इसकी सेवा करो. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि ये मेरी भी मां जैसी है. में तुम्हारे हाथ जोड़ता हूं, इसका अपमान मत करो. मंत्री की बात सुनने के बाद बेटा-बहू ने भरोसा दिलवाया कि अब वो उनकी मां की सेवा करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः ''तू बहुत उछल-कूद कर रहा है, तुझे गोली मार दूंगा'' भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मिली धमकी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close