विज्ञापन

कोटा के नयापुरा श्‍मशान से मह‍िला की गायब हो गई अस्‍थ‍ियां, तंत्र क्रिया का शक

पर‍िजनों ने आक्रोश जताया तो पुल‍िस ने एक संद‍िग्‍ध युवक को पकड़ा. नयापुरा थाना पुल‍िस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कोटा के नयापुरा श्‍मशान से मह‍िला की गायब हो गई अस्‍थ‍ियां, तंत्र क्रिया का शक
22 दिसंबर को कोटा की सुमन शर्मा का निधन हो गया था.

कोटा में मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी का एक और मामला सामने आया है. नयापुरा क्षेत्र के मुक्तिधाम पर बुधवार को परिजन तीसरे की रस्म अदा करने पहुंचे तो अस्थियां गायब मिलीं. मुक्तिधाम पर यह नजारा देखकर परिजनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने नाराजगी जाहिर की, और पूरे मामले की शिकायत नयापुरा थाने में दी. आरोप‍ियों के ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की. तंत्र क्रिया पर भी शक गहराया है.

22 दिसंबर को किया था अंतिम संस्कार 

22 दिसंबर को नयापुरा उम्मीद पार्क क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला सुमन शर्मा का निधन हो गया था. पर‍िजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार नयापुरा मुक्तिधाम पर किया. आज 24 द‍िसंबर को तीसरे की रस्म के लिए परिजन वहां पहुंचे तो मुक्तिधाम से अस्थियां गायब मिलीं. मृतका के बेटे चितरंजन शर्मा ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार आहत हुआ है. जैसे ही परिवार के लोगों को इस घटनाक्रम के बारे में पता चला तो सब नयापरा थाने भी पहुंचे, और पुलिस को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी.

एक संदिग्ध को पुल‍िस के हवाले क‍िया

मृतका के बेटे चितरंजन शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर को वे अपनी माता के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम आए थे. वहां मौजूद सफाई कर्मियों ने कुछ पैसे की मांग की थी, उन्हें पैसा नहीं दिया, तो उन्होंने देख लेने की भी धमकी दी थी. संदेह है कि अस्थियां चोरी या अस्थियों के साथ छेड़छाड़ का काम इन्हीं लोगों ने किया है. वहां से एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया है.

पहले भी अस्थियां हुई थीं चोरी

कोटा में मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कोटा के सुभाष नगर केशवपुर छावनी समेत अन्य मुक्ति धामों से अस्थियों के साथ छेड़छाड़ और चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने इन मामलों में गिरफ्तारियां भी की है. पूछताछ में तांत्रिक क्रिया के लिए अस्थियां चोरी करने की बात भी हमेशा सामने आती रही है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA की बेटी फर्जी द‍िव्‍यांग प्रमाण पत्र बनवाकर बनी नायब तहसीलदार, CM से श‍िकायत हुई तो गिरी गाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close