विज्ञापन
1 year ago

आस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की 5 टी-20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया हराकर विजयी शुरुआत करने वाली भारतीय टीम आज दूसरा टी 20 मैच तिरूवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) में खेल रही है. पहला टी20 (IND vs AUS 2nd T20I) मैच जीतकर भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है. दूसरे टी20 मैच को जीतकर भारत ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी. 

विशाखापट्टनम में खेले पहले टी-20 मैच में कप्तान सुर्यकुमार के नेतृत्व में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया था. इस मैच कप्तान सुर्य कुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रन बनाए जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 58 रन बनाए थे.

LIVE UPDATES: 

44 रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराकर भारत ने जीता दूसरा T20 मैच जीत लिया है. अब भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है, अगला मैच 28 नवम्बर को गुवाहाटी में खेला जाएगा.
जीत से 1 विकेट दूर भारत
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: जीत से 1 विकेट दूर भारत,ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 152/9. ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों में 81 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया के 8 खिलाड़ी लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: हार के करीब ऑस्ट्रेलिया, 8 खिलाड़ी लौटे पवेलियन, स्कोर 16 ओवर में 152/8. ऑस्ट्रेलिया को 22 गेंदों में 82 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका, ऑस्ट्रेलिया को 28 गेंदों में 86 रनों की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया को लगा 6वां झटका
ऑस्ट्रेलिया को लगा 6वां झटका, ऑस्ट्रेलिया को 31 गेंदों में 87 रन चाहिए
ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका, स्कोर 14 ओवर में 142/5 अब ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंदों में 94 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया को 59 गेंदों में 131 रनों की जरूरत है
10 ओवर पूरे हो चुके हैं अब ऑस्ट्रेलिया को 59 गेंदों में 131 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में की वापसी
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने मैच में की वापसी, स्कोर 10 ओवर में 104/4 हो गए हैं. पिछले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए.
मार्कस स्टोइनिस का बैक टू बैक सिक्स
मार्कस स्टोइनिस का बैक टू बैक सिक्स आया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 9 ओवर में 82 रन पर 4 विकेट है.
भारत को मिली चौथी सफलता
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: भारत को मिली चौथी सफलता, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में 63/4 
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. Score AUS 56/3 (6.4)  CRR: 8.4  REQ: 13.5

भारत को मिला मैक्सवेल का बड़ा विकेट
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: भारत को मिला मैक्सवेल का बड़ा विकेट, अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में 43/3
5 ओवर पूरे 43 रन पर 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया
5 ओवर पूरे  हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 रन पर 2 विकेट है. क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आ चुके हैं अब दर्शकों को रनों की बरसात देखने को मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलिया का लगातार दो विकेट गिरा, स्कोर 4 ओवर में 39/2
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: भारत को मिला दूसरा विकेट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में 39/2, ऑस्ट्रेलिया की जोरदार शुरुआत के बाद भारत ने बैक टू बैक दो झटका दिया है.
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, 1 ओवर में 11 रन
चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत हुई है. पहले ओवर में 2 चौके की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन बनाया है. ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 236 रन बनाना है.

AUS 11/0 (1)  CRR: 11  REQ: 11.84
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ रन बनाए
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ रन बनाए,सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए लेकिन यशस्वी जायसवाल ने टीम को जोरदार शुरुआत दी थी.

यशस्वी जयसवाल - 53
ऋतुराज गायकवाड़ - 58
ईशान किशन (विकेटकीपर) - 52 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) - 19
रिंकू सिंह - 31
तिलक वर्मा - 7
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया अभी तक का रिकार्ड 236 रनों का लक्ष्य
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने को दिया 236 रन का लक्ष्य, रिंकू ने ताबड़तोड़ बनाए 9 गेंदों में 31 रन इसके साथ ही भारत के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा.

ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन बनाकर आउट
ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन बनाकर आउट हो गए हैं, बाउंड्री पार भेजने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे.
19 ओवर की समाप्ति पर भारत - 215/3
19 ओवर समाप्त हो चुका है और भारत का स्कोर 200 पार कर गया है. भारत को अब 1 ओवर और खेलना बाकी है. रिंकू काफी तेजी से रन बना रहे हैं. अभी तक रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्के लगा दिए हैं.
रिंकू सिंह क्रीज पर आए, स्कोर- 194/3 (18.1)
सूर्य कुमार के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर आ गए हैं. पिछले मैच में रिंकू की शानदार पारी देखने को मिली थी, भारत का स्कोर 18.1 ओवर के बाद 194 रन बन गया है, अब भारत के दो ओवर से भी कम बाकी है.
सूर्य कुमार 19 रन बनाकर आउट
सूर्य कुमार 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं उन्होंने 10 गेंदो का सामना किया. भारत का स्कोर 189 रन पर तीन वेिकेट है और 17.4 ओवर की समाप्ति हो चुकी है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया अर्धशतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया अर्धशतक जड़ दिया है उनका यह तीसरा टी20 पचासा है. ऋतुराज ने 40 गेंदों में पचास रन बनाया है. दूसरी छोर पर सूर्यकुमार उनका साथ दे रहे हैं.
सूर्य कुमार के छक्के से बाल ब्लैक स्क्रीन में खो गई
सूर्य कुमार ने जाम्पा की गेंद पर स्ट्रेट छक्का जड़ा, सामने ब्लैक स्क्रीन के पास गेंद चली गई अंपायर ने नई गेंद सौंपी है.
ईशान किशन 52 रन बनाकर आउट
ईशान किशन 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ईशान ने अपनी पारी में 32 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. अब मैदान पर सूर्य कुमार यादव आएंगे. भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन हो गया है.
ईशान किशन ने 30 गेंदों मे अर्धशतक जड़ दिया है
ईशान किशन ने 30 गेंदों मे अर्धशतक जड़ दिया है जिससे भारत का स्कोर 15 ओवर में 147 रन हो गया है. दूसरी ओर ऋतुराज भी अर्धशतक के करीब हैं.
ईशान किशन फार्म में, जड़ रहे हैं छक्का-चौका
भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन अपने फार्म में आ गए हैं और छक्के-चौके जड़ रहे हैं. दूसरी तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ भी उनका साथ दे रहे हैं. भारत का स्कोर 14 ओवर में 146/1
13 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: 13 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. 13वें ओवर भारतीय बल्लेबाजों ने 8 रन बनाए और अंतिम गेंद पर चौका जड़ा.

INDIA Score- 124/1 (13 0ver)

Ishan Kishan* -26
Ruturaj Gaikwad* -37

Runs In Over: 8
1 1 0 1 1 4
12 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 116 रन
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: 12 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. 12वें ओवर में कुल 10 रन आए हैं. ईशान किशन ने इस ओवर में एक छक्का भी जड़ा है.

INDIA Score- 116/1 (12 0ver)

Ishan Kishan* -21
Ruturaj Gaikwad* -34


Runs In Over: 10
1 0 6 1 1 1

स्टोइनिस to इशान किशन, डीप मिडविकेट पर लगा 6
बड़े देर बाद भारत की ओर से छक्का आया है, ईशान किशन ने डीप मिडविकेट पर जोरदार छक्का जड़ा है.
11 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: भारत का स्कोर बोर्ड अब स्लो हो गया है, 11 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. मैदान पर ईशान किशन और ऋतुराज मौजूद हैं.

INDIA Score- 106/1 (11 0ver)

Ishan Kishan* -12
Ruturaj Gaikwad* -32


Runs In Over: 5
1 1 1 0 1 1
10 ओवर में भारत का स्कोर 101/1
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: 10 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं.

INDIA Score- 101/1 (10 0ver)

Ishan Kishan* -10
Ruturaj Gaikwad* -29


Runs In Over: 7
2 1 1 1 1 1

9 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: ईशान किशन और ऋतुराज क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत का स्कोर 9 ओवर में 94 रन बन चुका है.


INDIA Score- 94/1 (9 0ver)

Ishan Kishan* -8
Ruturaj Gaikwad* -24


Runs In Over: 5
1 1 1 1 1 0
8 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: 8 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन हो गया है. अब भारत की पारी के 12 ओवर और बाकी है.

INDIA Score- 89/1 (8 0ver)

Ishan Kishan* -6
Ruturaj Gaikwad* -21


Runs In Over: 8
4 0 1 2 1 0
भारत ने 7 ओवर में बनाए 81रन 1 विकेट के नुकसान पर
भारत ने 7 ओवर में 81 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ और ईशान किशन मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत लगभग 10 रन प्रति ओवर से रन बना रहा है.
यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा, स्कोर- 77 पर 1 विकेट
यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा, स्कोर- 77 पर 1 विकेट, जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रन बनाए. भारत ने छह ओवर में 77 रन बना  लिए हैं. जायसवाल के बाद क्रीज पर ईशान किशन आएंगे.
यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. 
5 ओवर में भारत का स्कोर 62 रन
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: यशस्वी जायसवाल अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

INDIA Score- 52/0 (4 0ver)

Yashasvi Jaiswal* -45
Ruturaj Gaikwad* -15


Runs In Over: 10
4 0 1 4 1 0
चौथे ओवर में यशस्वी का चला बल्ला 4 4 4 6 6 0
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: चौथे ओवर में यशस्वी ने तीन चौके और 2 छक्के जड़कर स्कोर को 50 पार कर दिया.


INDIA Score- 52/0 (4 0ver)

Yashasvi Jaiswal* -36
Ruturaj Gaikwad* -10


Runs In Over: 24
4 4 4 6 6 0
तीसरे ओवर में तीन चौके के साथ स्कोर बोर्ड में तेजी
India vs Australia Live Score, 2nd T20I: तीसरे ओवर में तीन चौके के साथ स्कोर बोर्ड में तेजी आ गई है. जायसवाल और गायकवाड़ ने गेंद बॉउंड्री पर भेजी.


INDIA Score- 28/0 (3 0ver)

Yashasvi Jaiswal* -16
Ruturaj Gaikwad* -10


Runs In Over: 15
Wd2 4 0 4 0 1 4
दूसरे ओवर में भारत ने मात्र 3 रन बनाए
दूसरे ओवर में भारत ने मात्र तीन रन बनाए, नॉथन एलिस ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन दिए.

INDIA Score- 13/0 (2 0ver)

Yashasvi Jaiswal* -3
Ruturaj Gaikwad* -6


Runs In Over: 3
0 1 Wd 0 1 0 0
पहले ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर- 10 रन
एक ओवर की समाप्ति पर भारत ने 10 रन बना लिए हैं, रितुराज ने पहले ओवर में एक चौका जड़ा.

INDIA Score- 10/0 (1 0ver)

Yashasvi Jaiswal* -2
Ruturaj Gaikwad* -5


Runs In Over: 
0 1 4 1 Wd 1 L2
यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं भारत की ओर से ओपनिंग
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस को नई गेंद थमाई है.

2nd T20- भारत के खिलाफऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर गेदबाजी करेगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. आकड़ों के मुताबिक मैदान में चेज करते हुए टीम को ज्यादा फायदा मिलता है. 

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा


ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close