IPL 2025 RR vs KKR Live Score: आईपीएल 2025 के छठवें मैच में टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच अपनी गलतियों से सीखने और अपनी खोई हुई लय को वापस पाने का एक सुनहरा मौका होगा. गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं, लेकिन गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है, खासकर ओस के प्रभाव के चलते.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के अब तक के 30 मुकाबलों में से 14-14 जीत दोनों टीमों के नाम रही है, जबकि पिछले चार मुकाबलों में दो मैच बेनतीजा रहे हैं. बता दें कि गुवाहाटी स्टेडियम में कुल 4 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 2 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है. वहीं, 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. इस मैदान पर IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 199/4 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. जबकि दिल्ली के खिलाफ ही राजस्थान का सबसे कम स्कोर 142/9 रहा.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (c), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
17.3 ओवर में केकेआर को मिली जीत
De Kock के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 15 गेंद में 18 रन बनाए, जबकि रघुवंशी 17 गेंद में 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे. टॉस जीतने के बाद 152 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 17.3 ओवर में बना दिए.
डि कॉक की तूफानी पारी
KKR vs RR Live: क्विंटन डि कॉक की तूफानी पारी की बदौलत केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया. डि कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी खेली. पारी के दौरान 6 छक्के और 8 चौके लगाए.
Q for Quality, Q for Quinton 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
A sensational unbeaten 9⃣7⃣ runs to seal the deal ✅
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/kbjY1vbjNL
16 ओवर में केकेआर के 79 रन
क्विंटन डि कॉक ने 4 छक्के और 7 चौके की मदद से 54 गेंद में 79 रन बनाए. 16 ओवर में 2 विकेट पर केकेआर का स्कोर 125 हो गया. अंगकृष रघुवंशी 15 बॉल में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैदान में घुसा फैन
RR vs KKR Live Score: केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान मैदान में एक फैन घुस गया. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा. फैन ने मैदान में पहुंचे राजस्थान के कप्तान रियान पराग के पहले गले लगा और फिर पैर छुए. तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर कर दिया.
केकेआर का गिरा दूसरा विकेट
KKR vs RR Live: 70 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में केकेआर का दूसरा विकेट गिर गया. 11वें ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर देशपांडे के द्वारा कैच आउट हो गए.
10 ओवर पर KKR के 70 रन
10 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 70 रन पहुंच गया. इसमें डिकॉक के 45 रन भी शामिल हैं.
मोईन अली रन आउट
KKR vs RR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स का 41 रन पर पहला विकेट गिर गया. मोईन अली 12 बॉल में 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. रियान पराग ने मोईन अली को आउट किया.
6 ओवर में KKR के 40 रन
केकेआर ने 6.67 की औसत से 6 ओवर में 40 बना दिए. क्विंटन डी कॉक 25 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, मोईन अली ने 11 गेंद में 4 बनाए.
KKR के 3 ओवर में 20 रन
RR vs KKR Live: 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम भी मुश्किल में नजर आ रही है. 3 ओवर में केकेआर 20 रन बना पाई है. डिकॉक 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि मोईन अली ने 8 गेंद में 1 रन बनाए.
राजस्थान की बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल 29 (24)
संजू सैमसन 13 (11)
रियान पराग 25 (15)
नीतीश राणा 4 (5)
हसरंगा 4 (4)
ध्रुव जुरेल 33 (28)
शुभम दुबे 9 (12)
हिटमायर 7 (8)
आर्चर 16 (7)
महीश तीक्षणा* 1 (1)
तुषार देशपांडे* 2 (1)
केकेआर को मिला 152 रन का लक्ष्य
RRvs KKR Live: केकेआर की घातक गेंदबाजी के आगे राजस्थान टीम बिखर गई. 20 ओवर में राजस्थान की टीम मात्र 151 रन बना पाई. RR की ओर से सबसे ज्यादा ध्रुव जुरेल ने 33 रन बनाए.
RR vs KKR: 17 ओवर में राजस्थान का स्कोर 123 रन
राजस्थान रॉयल्स ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाया है.
15 ओवर में RR के 110 रन
RR vs KKR Live: राजस्थान की टीम 13.2 ओवर में 100 रन बना सकी. टीम के कुल पांच बल्लेबाज 80 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. 15 ओवर में 6 विकेट खोकर राजस्थान की टीम 110 रन बना पाई है.
RR के 13 ओवर में 92 रन
RR vs KKR Live: राजस्थान की टीम ने 13 ओवर में मात्र 92 रन बनाए हैं. अब तक 5 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए. ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे अभी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मोईन अली और वरुण चक्रवती का कहर
Spinners casting their magic 🪄
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
First Varun Chakravarthy and then Moeen Ali 💜
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw7zTj#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/EfWc2iLVIx
राजस्थान के 5 बल्लेबाज आउट
KKR vs RR Live: कोलकाता के खिलाफ मात्र 80 रनों पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
राजस्थान की अब तक की बल्लेबाजी
राजस्थान का स्कोर (77/4)- 10
यशस्वी जायसवाल 29 (24)
संजू सैमसन 13 (11)
रियान पराग 25 (15)
नीतीश राणा* 4 (5)
हसरंगा 4 (4)
राजस्थान के 3 बल्लेबाज आउट
KKR vs RR Live: केकेआर के खिलाफ राजस्थान की बेहद ही खराब शुरुआत रही. 69 रन पर RR के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. नीतीश राणा और हसरंगा अभी क्रीज पर हैं.
Vaibhav A-ROAR-A 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
How good was that yorker from the #KKR pacer to dismiss Sanju Samson? 💜#RR are 54/1 after 6 overs.#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/Kp1bPIk1Ce
6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 54 रन
RR vs KKR Live Score: 6 ओवर में राजस्थान ने एक विकेट खोकर 54 रन बनाए. ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 गेंद 25 रन बनाए, जबकि रियान पराग 2 छक्के की मदद से 16 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रियान पराग ने मारा छक्का
KKR vs RR Live: संजू सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग पहली गेंद पर बीट हुए. इसके अगली गेंद पर पराग ने 71 मीटर का छक्का मारा.
संजू सैमसन क्लीन बोल्ड
KKR vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स टीम का 33 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया. संजू सैमसन 11 गेंद 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वैभव अरोड़ा क्लीन बोल्ड कर दिया.
2 ओवर में राजस्थान काे 14 रन
RR vs KKR Live Score: दो ओवर की समाप्ति पर राजस्थान ने कुल 14 रन बनाए. टीम के दोनों ओपनर 7-7 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. दोनों एक एक चौका भी मारा है.
चौके से साथ खोला खाता
RR vs KKR Live Score: यशस्वी जायसवाल ने स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर चौका मारकर अपनी टीम का खाता खोला. शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया.
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं. कोलकाता की टीम की ओर से सुनील नरेन इस मुकाबले में नहीं हैं, उनकी जगह मोइन अली को टीम शामिल किया गया है. जबकि राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में हसरंगा को शामिल किया है.