सुप्रीम कोर्ट में आज आवारा कुत्ते मामले पर फिर से सुनवाई जारी है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वो आज इस मामले पर डॉग लवर और डॉग हेटर दोनों की बातें सुनेगा. सुप्रीम कोर्ट बेंच ने आवारा कुत्तों की सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले 20 दिनों में राजस्थान में दो जजों का आवारा जानवरों की वजह से एक्सीडेंट हुआ है. बहस के दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कुत्ते सड़कों पर नहीं होते हैं तो सुप्रीम कोर्ट ने नाराज होते हुए कहा कि लगता है आपकी जानकारी पुरानी है. #sconstraydogs #schearingtoday #doglovers #doghaters #supremecourt #sc #dogbitetreatment #dogbitecases #dogbite #dogshelters #dogshelterinrajasthan