Chinese Manjha Killing: मकर संक्रांति से समय देश के कई हिस्सों में पतंगबाजी की होड़ सी मचती है. सर्दी की सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों छत पर पतंग उड़ाना शुरू करते हैं. यह सिलसिला देर शाम तक चलते रहता है. अभी मकर संक्रांति में तीन दिन बाकी है. लेकिन अभी से पतंगबाजी का दौर शुरू हो चुका है. लेकिन हर्षोल्लास की यह पतंगबाजी चाइनीज मांझे के कारण लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की जिंदगी की डोर काट रहे हैं. वहीं राजस्थान के चूरू जिले में एक युवक का गला चाइनीज मांझे से बुरी तरह से कट गया. #ChineseManjha, #KiteFlying, #MakarSankranti, #DangerousString, #HumanDeaths, #BirdDeaths, #PublicSafety, #EnvironmentalHazard, #UPNews, #RajasthanNews, #ChuruIncident, #BanViolation