Nagaur News: नागौर में मानसर रेलवे फाटक पर बने ओवरब्रिज सी चौसठ का निर्माण वर्ष दो हज़ार सत्रह से अठारह में शुरू हुआ था । अक्टूबर दो हज़ार तेईस में ओवरब्रिज पर यातायात को शुरू किया गया लेकिन सिर्फ । पंद्रह महीने के उपयोग के बाद ही ये क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया । ब्रिज में कंक्रीट निकलने के मामले भी सामने आए हैं । पुल की ऐसी हालत के चलते यहाँ हादसों का डर अब लगातार बना रहता है । लोगों का मानना है की यहाँ पर आए दिन सड़क हादसे होते है और अब ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल कई बड़े सवाल खड़े कर चुके है लेकिन हालात जस के तस बने है ये खास रिपोर्ट देखिए । #nagaur #rajasthan #latestnews #mansarrailwaygate