Balotra News: बालोतरा जिले के जसोल गाँव में खड़ा एक टैंक उन्नीस सौ इकहत्तर की भारत पाक की लड़ाई में जीत का प्रतीक है । उन्नीस सौ इकहत्तर में बसंतर की लड़ाई में दुश्मन देश के अड़तालीस टैंक उड़ाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल हलुत सिंह के शौर्य की भी निशानी है । रसल में जन्मे हडुत सिंह के अदम्य साहस के कारण पाकिस्तानियों के भी पसीने छूट गए थे । पाकिस्तानियों ने भी उनके साहस को लेकर उन्हें फक्र ए हिंद के नाम से नवाजा था क्या थी लेफ्टिनेंट जनरल हडुत सिंह की कहानी और कैसे उन्नीस सौ इकहत्तर के युद्ध में उन्होंने दुश्मनों को मात दी थी देखिए इस रिपोर्ट ।