77th Republic Day: बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर टीकाराम जूली ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं. एक ऐसा गणतंत्र जहां अलग अलग धर्म, भाषा और बोलियों का गुलदस्ता है. आज गणतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं. #republicday2026 #kartavyapath #77threpublicday #rajasthan #Topm n#26january #pmmodi #cgnews #parade2026 #jayhind #cmbhajanlalsharma #congress #tikaramjuli