8 साल की मासूम का अपहरण किया बलात्कार, झुंझुनूं में बवाल

Jhunjhunu Rape Case: आठ साल की मासूम के साथ किडनेप व रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला झुंझुनूं स्थित नवलगढ़ का है। जहां लोगों की ओर से इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज इस घटना के विरोध में नवलगढ़ कस्बा पूरी तरह बंद है। पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। वहीं पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश जारी है. #JusticeForVictim #RapeCase #ChildAbuse #JhunjhunuNews #NawalgarhClosed #ProtestAgainstCrime #ArrestTheCulprit #PoliceAction #HangTheRapist #RajasthanNews

संबंधित वीडियो