पूरे देश में मकर सक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर पतंग बाजी दौर चल रहा है, वहीं बूंदी (Bundi) जिले के बरूंधन गांव में एक अनोखी परम्परा है. यहां लोग दूसरे गांव को दड़ा खेलने के लिए चैलेंज करते हैं और सुबह से शुरू हुआ दड़ा (फुटबॉल) शाम तक खेला जाता है. देखिए NDTV की ये स्पेशल रिपोर्ट.