Rajasthan Winter: Fog का पहरा, अलाव बना सहारा | Sirohi | Sikar | Phalodi | Ajmer | Alwar

  • 10:39
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2026

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है. बुधवार सुबह कई इलाके घने कोहरे में डूबे रहे. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने पिछले 24 घंटों में राज्य में कई जगहों पर घना कोहरा, कोल्ड वेव और कोल्ड डे रिकॉर्ड रिकॉर्ड किया. जिसमें राजधानी जयपुर में भी घना कोहरा छाया रहा. हालात ये है कि बुधवार सुबह लगातार दूसरे दिन भी राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विज़िबिलिटी ज़ीरो रही, जिससे ट्रैफिक के साथ-साथ आम ज़िंदगी पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों में बहुत ठंडा दिन रहने का अनुमान लगाया है. #rajasthan #rajasthanweather #Ganganagar #Hanumangarh #Bikaner #Churu #Jodhpur #Jaisalmer #Barmer #Jalore #Pali #sikar

संबंधित वीडियो