मां-बेटी बाघिन की खूनी जंग, Ridhhi बुरी तरह जख्मी। Top News । Viral Video

  • 5:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2025

Tigresses Fight Video: प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व रणथंभौर में 2 बाघिन के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. सवाई माधोपुर स्थित इस टाइगर रिजर्व में बाघिन रिद्धी टी-124 और बेटी मीरा के बीच जंग का वीडियो सामने आया है. आपसी टकराव में मां-बेटी, दोनों ही घायल हो गईं. इस टेरिटोरियल जंग के बाद वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है और बाघिन रिद्धि व उसकी बेटी की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बाघिन‌ टी-124 रिद्धी और उसकी बेटी 2504 रणथंभौर के लेक एरिया में आमने-सामने हो गईं. मां रिद्धि को पैर में चोटें आई हैं, जिससे वो लंगड़ाते हुए दिखाई दी. वहीं, बेटी के कान पर गहरा घाव है. #Ranthambore #TigerFight #TigressRiddhi #TigressMeera #SawaiMadhopur #TerritorialWar #RajasthanWildlife #NatureInAction #WildTiger #BreakingNews #ViralVideo #TigerConservation #LakeArea

संबंधित वीडियो