Jaipur में Ghee बनाने के नाम पर बड़े खेल का भंडाफोड़, फैक्ट्री पर छापा, बड़ा खुलासा। Top News। Food

  • 11:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2025

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सरना डुंगर इलाके में पुलिस ने एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां नामी कंपनियों के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा था. बड़ी है कि जिन ब्रांड्स पर लोग आंख बंद कर भरोसा करते हैं, उन्हीं की आड़ में मौत का सामान तैयार हो रहा था. फैक्ट्री में सरस, अमूल, लोटस, कृष्णा और महान जैसे बड़े ब्रांड्स के नाम पर नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था. #JaipurNews #FakeGhee #FoodSafety #RajasthanNews #BreakingNews #Adulteration #HealthAlert #JaipurUpdate #NakliGhee #CrimeNews #FoodDepartment #RajasthanPolice

संबंधित वीडियो