बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (PBM) हॉस्पिटल में एक बार फिर विवाद सामने आया है. इस बार तीमारदारों ने रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट की और महिला नर्सिंग कर्मचारी के साथ अभद्रता की है. डॉक्टरों ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन और पुलिस से शिकायत की है. कार्रवाई की मांग की है. #Bikaner #PBMHospital #DoctorAssault #RajasthanNews #BikanerNews #ResidentDoctors #BreakingNews #MedicalSafety #HospitalViolence #JusticeForDoctors #PBM #HealthcareWorkers #BikanerUpdate