Jaipur में World Humor Day पर रखी गई अनोखी प्रतियोगिता!

WORLD LAUGHTER DAY: राजधानी जयपुर के सिटी पार्क में रविवार को एक अनोखी प्रतियोगिता हुई. योगापीस संस्थान के आह्वान पर आयोजित हास्य महोत्सव में सैकड़ों हास्य प्रेमी और 16 हंसोड़े ग्रुप शामिल हुए और यहां जमकर ठहाके लगाए. प्रतियोगिता में राजस्थान का एक हंसोड़ा ग्रुप शोले फिल्म की थीम पर हंसी बिखेरता नजर आया, जिसमें प्रतिभागियों ने जय-वीरु, गब्बर-ठाकुर, बसंती और मौसी जी का कैरेक्टर धारण कर 2 मिनट तक लगातार ठहाके लगाए. #jaipur #latestnews #viralvideos #worldlaughterday #rajasthan

संबंधित वीडियो