Abu Qatal Killed in Pakistan: पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी अबु कताल की गोली मारकर हत्या कर दी जिसे भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था. हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगना के नेटवर्क के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. अबु कताल की मौत से आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती मिली है. अबु कताल को कताल सिंघी या नदीम के नाम से भी जाना जाता था, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक प्रमुख आतंकी कमांडर था. उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और पिछले 25 वर्षों से वह पीओके में सक्रिय था.