ACB Action in Jhunjhunu: राजस्थान में करप्शन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोगों की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई. झुंझुनूं जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेतड़ी के SDM बंशीधर योगी (Khetri SDM Bansidhar) को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बंशीधर योगी RAS अधिकारी हैं. डेढ़ महीने पहले ही वो खेतड़ी में एसडीएम बनकर आए थे. #ACBAction #Jhunjhunu #RajasthanCorruption #AntiCorruption #BansidharYogi #RASOfficer #Bribery #CorruptionNews #RajasthanNews #ACB #KhetriSDM #GovernmentOfficials #ACBOperation #CorruptionDrive #RajasthanPolice #ACBTraps #RajasthanPolitics #CorruptionFight #RASArrest