Rajasthan: झुंझुनू में ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही सामने आने के बाद SP शरद चौधरी ने कोतवाली थाने के ASI समेत परीक्षा केंद्र पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच साइबर क्राइम थाने के प्रभारी डीएसपी को सौंप दी. केंद्र अधीक्षक और केंद्र पर लगाए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर जिला कलेक्टर ने भी ADM को जांच के आदेश दिए हैं.