Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति चिंताजनक है. हाल ही में चित्तौड़गढ़ में एक आंगनबाड़ी की छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे के घायल होने की घटना ने सबको चौंकाया. अब सवाल उठता है कि क्या बांसवाड़ा भी किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? जिले के 2142 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 254 को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नाकारा घोषित किया है. इसके अलावा 550 केंद्र किराए के या अस्थायी जगहों पर चल रहे हैं, जहां सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं हैं.