परीक्षा के बाद OMR शीट साथ ले गई छात्रा, NEET में ये कैसी धांधली?

NEET 2025: मेडिकल कॉलेज (Medical) में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG) रविवार को कड़ी निगरानी और सुरक्षा उपायों के बीच देशभर के 5400 से ज्यादा सेंटर्स पर आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए 22.70 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन शामिल सिर्फ 20.8 लाख से अधिक अभ्यर्थी ही हुए. इस परीक्षा के दौरान कई जगहों पर बड़ी गड़बड़ी होने की भी जानकारी सामने आई, जिसके चलते हंगामा जारी है. राजस्थान के झुंझुनू जिले से भी एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जा रहा है. #NEET2024 #MedicalEntranceExam #ExamIrregularities #RajasthanNews #JhunjhunuIncident #StudentProtest #ExamSecurity #MedicalEducation #NEETExamControversy

संबंधित वीडियो