Borewells Fire: राजस्थान में इन दिनों बोरवेल काफी चर्चाओं में है. जहां एक ओर कोटपूतली में चार साल की चेतना बोरवेल में 8 दिन से फंसी है. वहीं जैसलमेर में एक बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक से पानी जमीन फाड़कर इस कदर निकला कि वहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन सहित जमीन में समा गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं अब एक नई घटना जोधपुर से सामने आई है. जहां बोरवेल आग उगल रही है. यानी धोरों की धरती के नीचे भूगर्भ की हलचल के अलग-अलग नजारे दिखाई दे रहे हैं.