Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बांसवाड़ा के पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में बांसवाड़ा के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. विमान में बांसवाड़ा की डॉ. कोनी व्यास, प्रदीप जोशी, प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी भी सवार थे. उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा के प्रबंधन ने बताया कि डॉ. कौनी व्यास ने एक महीने पहले यहां से जॉब छोड़ दी. वे उनके पति के साथ ही रहने के लिए लंदन जा रही थी, इसलिए उन्होंने​ इस्तीफा दिया. 

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST