Ajmer Hospital Clash: अजमेर(Ajmer) के जेएलएन अस्पताल(JLN Hospital) में नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया, जो हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद की शुरुआत डॉक्टर द्वारा नर्सिंग स्टाफ को संक्रमण से बचाव के लिए सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क लगाने के निर्देश से हुई।