Drone In Ajmer High Security Jail: राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में आज सफाई कार्य के दौरान एक छोटा ड्रोन मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने तुरंत अपने सीनियर ऑफिसर को इसकी जानकारी दी है. फिलहाल जेल प्रशासन ने ड्रोन को सिविल लाइन थाना पुलिस के सुपुर्द किया है. जेल प्रशासन द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने ड्रोन की एक्सपर्ट से जांच शुरू कर दी है. #AjmerJail #DroneInJail #HighSecurityJail #RajasthanPrison #AjmerNews #DroneInvestigation #PrisonSecurity #JailBreach #CivilLinePolice #RajasthanPolice #SecurityAlert #AjmerIncident #DroneDiscovery #JailSecurity