अजमेर में राजस्थान राज्य वित्त आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे यूजीसी (UGC) विवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह किसी एक समाज का मुद्दा नहीं बल्कि एक कानूनी विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूजीसी का नोटिफिकेशन देश के दंडात्मक कानूनों (IPC/CRPC) के ऊपर लागू नहीं होता है और केंद्र सरकार इस मामले पर पूरी तरह गंभीर है।