Ajmer Road Accident: अजमेर जिले के कायड़ गांव निवासी रावलाल, उनकी पत्नी कांता देवी और बेटा मयंक रविवार शाम खेत से कार में घर लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार, गगवाना गांव स्थित अपने खेत से वापस आते समय नेशनल हाईवे-89 पर बीकानेर रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी. #AjmerAccident #RajasthanNews #RoadSafety #AjmerNews #KayadVillage #NH89 #TrailerCollision #SadNews #RajasthanPolice #Gagwana #BreakingNews