अजमेर शहर के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति और महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बीच मामूली कंधा टकराने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला रेजिडेंट ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. वीडियो में महिला रेजिडेंट को बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारते और अपशब्द कहते हुए साफ़ देखा जा सकता है. वहीं मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन महिला डॉक्टर लगातार मारपीट करती रही.