राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का के पास इंदूक गांव में एक विशालकाय अजगर के दिखाई देने से सनसनी फैल गई. बाजरे के खेत में करीब 15-20 फीट लंबे इस अजगर को देखकर ग्रामीण हैरान रह गए. इस अजगर को जाल में पकड़कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें कैसे लोगों ने मिलकर इस विशालकाय अजगर को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर ले गए. यह वीडियो अजगर के बड़े आकार के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.