Alwar Dog Attack: राजस्थान में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद प्रशासन इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है. दो दिन पहले ही अलवर में एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला किया था. कुत्ते ने बच्ची के मुंह नोच लिये थे. अब अलवर में ही एक और नया मामला सामने आया है. जिसमें 6 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह से घायल कर दिया है, जिसका इलाज अब अस्पताल में चल रहा है.