Alwar Murder Mystery: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक युवक यूपी का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. घटना के बाद युवक की पत्नी और उसके बच्चे घर से गायब हैं. #Alwar #CrimeNews #MurderMystery #RajasthanPolice #BreakingNews #KishangarhBas