Alwar Murder Mystery: अलवर में नीले ड्रम में मिले शव के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मौके से फरार मृतक की पत्नी, मकान मालिक के बेटे और एक अन्य महिला को हिरासत में ले लिया है। मृतक हंसराज की पत्नी लक्ष्मी, मकान मालिक के बेटे जितेंद्र और एक अन्य महिला सुनीता को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावड़ा स्थित एक ईंट-भट्टे से पकड़ा गया, जहां वे मजदूरी करने पहुंचे थे। उनके साथ तीन बच्चे भी मिले हैं।