Viral Video: अलवर के देसूला ग्राम पंचायत विकास अधिकार पर कार्य के लिए रिश्वत के आरोप सामने आए है। महिला विकास अधिकारी का रिश्वत मांगते का विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गया। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी कल्पना अग्रवाल कभी 400 सौ तो कभी 300 सौ से 1 हजार रूपये तक मांग रही थी । #Alwar #viralvideo #womendevelopmentofficer #bribe #latestnews #rajasthan