अलवर(Alwar) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर(Cyber) अपराधियों को ठगी के लिए मोबाइल सिम सप्लाई(Mobile sim supply) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिला स्पेशल टीम और रामगढ़ थाना पुलिस ने मिलकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।