Alwar Suicide Case: मालपुरा गेट थाना इलाके का बताया जा रहा घटनाक्रम, प्रिया सिंह ने डेढ़ साल के बेटे आर्विक के साथ ट्रेन के आगे कूद किया सुसाइड, मृतका की 2020 में हुई थी विकास के साथ शादी, जुआ खेलने की लत के चलते विकास पर हो गया था 19 लाख का कर्जा, कर्जदार घर पर आकर विकास की पत्नी प्रिया को करते थे परेशान, जिसके चलते जुलाई माह में अपने बेटे के साथ मायके आ गई थी मृतका