अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध कटाई रोकने पहुंची वन कर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. अकबरपुर रेंज में करीब 6 वनकर्मी घायल हो गए और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की. वन विभाग के लिए चिंता की बात यह भी है कि इसी इलाके में बाघिन एसटी-22 और उसके शावकों का मूवमेंट है. जिन लोगों ने हमला किया है, वहां यह अवैध रूप से रह रहे हैं. शनिवार (18 जनवरी) रात करीब 10:30 बजे काली खोल गांव में पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना मिली. इसे रोकने के लिए सरिस्का कि टीम पर मौके पर पहुंची. तभी करीब 100 से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर पथराव भी किया. #sariskatigerreserve #Sariska #forestofficialsbeatenbyvillagers #tigermovement #tigresss22 #alwar