Rajasthan News: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. टीकाराम जूली ने कहा एक तरफ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित समाज से है, वहीं भाजपा के पास 21 राज्यों में सरकार में होते हुए भी एक भी दलित मुख्यमंत्री नहीं है. यहां तक कि भाजपा जिलाध्यक्ष या ब्लॉक अध्यक्ष तक दलित समाज से नहीं बनाना चाहती. यह इनकी सोच को दर्शाता है.